Moral Stories In Hindi PDF 2021: कृष्णा और तृष्णा दो जुड़वाँ बहनो की कहानी
Moral Stories In Hindi PDF 2021: कृष्णा और तृष्णा दो जुड़वाँ बहनो की कहानी 


कृष्णा और तृष्णा दो बहनो की कहानी - Moral Stories In Hindi PDF 2021

रायगढ़ नाम का एक छोटा सा गांव था ! वहां एक किसान रहता था। जिसका नाम हरिया था। वह बहुत गरीब ओर मेहनती था, उसकी शादी उसी गांव के पंडित दीनानाथ की पुत्री उषा से हुई थी हरिया के दो जुड़वा पुत्री हुई। एक का नाम तृष्णा और दूसरी बेटी का नाम कृष्णा था ।

हरिया अपनी दोनों बेटियों से बहुत प्यार करता था वह रात दिन मेहनत करता था ताकि अपनी दोनों बेटियों को सारी खुशियां दे सके। उन्हें किसी भी चीज की कोई तकलीफ व कमी ना हो। 

You are reading Moral Stories In Hindi PDF 2021: कृष्णा और तृष्णा दो जुड़वाँ बहनो की कहानी 

धीरे-धीरे तृष्णा और कृष्णा बड़ी हो रही थी तृष्णा थोड़ी सांवली थी और कृष्णा गोरे रंग की थी। हरिया की दोनों बेटियां 5 साल की हो चुकी थी ।इसलिए उसने अपनी दोनो बेटियों को गांव के ही स्कूल दाखिला करवा दिया।

हरिया उन्हें बहुत पढ़ाना - लिखाना चाहता था। ताकि उसकी दोनों बेटियां काबिल बन सके । दोनों बहनें एक दुसरे से बहुत प्यार करती थी दोनों एक साथ रहती, साथ में ही स्कूल जाती और शाम को साथ में ही बैठ कर पढ़ाई भी करती घर का काम भी उन्हे अच्छे से आता था ।   

You are reading Moral Stories In Hindi PDF 2021: कृष्णा और तृष्णा दो जुड़वाँ बहनो की कहानी 

उन्ही की कक्षा में रीना नाम की लड़की पढ़ती उसे दोनों बहनों का साथ देखा नही जाता था। रीना दोनों बहनों से बहुत ईर्ष्या रखती थी।  वह हर रोज कोशिश करती की दोनो बहनों के बीच में झगड़ा कैसे करवाए।

कृष्णा को भड़काने लगी और दोनो बहनों के बीच में फूट डाल दिया । अब  तृष्णा कृष्णा  से दूर दूर रहने लगी और तृष्णा रीना के साथ कक्षा में बैठने लगी।कृष्णा समझ गई थी की रीना ने उसकी बहन को भड़काया है कृष्णा कोशिश करती समझाने की लेकिन तृष्णा, कृष्णा की कोई भी बात नही सुनती थी।

इसे भी पढ़े:  Top 4 Moral Stories In Hindi | मोरल स्टोरी इन हिंदी | Kids Story

कृष्णा अपनी पढ़ाई अच्छे से करती थी और हर रोज कोशिश करती थी की अपनी बहन को रीना के साथ रहने से कैसे रोके। लेकिन रीना ने तृष्णा को इतना भड़का दिया था की वह कोई भी बात नही सुनती ।

रीना तृष्णा को स्कूल में कक्षा में पढ़ाई के वक्त भी बात चीत में लगाई रहती थी । और घर जाकर रीना अपनी पढ़ाई कर लेती थी।जिसे तृष्णा को पता भी नही चलता था की उसने पढ़ाई किया है । कृष्णा को ये सब देखकर बहुत दुख होता की वह अपनी बहन को सही रास्ता कैसे दिखाए ।

You are reading Moral Stories In Hindi PDF 2021: कृष्णा और तृष्णा दो जुड़वाँ बहनो की कहानी 

दूसरे दिन टीचर ने बोला बच्चों कल आप लोगों का टेस्ट है  इस बार तृष्णा ने बिल्कुल पढ़ाई नही किया था जब से रीना के साथ दोस्ती की थी। दूसरे दिन जब टेस्ट शुरू हुआ तो तृष्णा पूरे समय ऐसे ही बैठी रही क्योंकि उसने बिल्कुल पढाई नही किया था ।

और जब टेस्ट का परिणाम आया तो कृष्णा का प्रथम श्रेणी आया ओर रीना दितीय श्रेणी मगर तृष्णा ने रीना के चक्कर में  बिल्कुल पढ़ाई नही किया था इसलिए वह फेल हो गई । तृष्णा को यह सब देखकर समझ आ गया की उसने अपनी बहन की बात न सुनकर रीना पर भरोसा करके बहुत बडी गलती कर दिया ।

You are reading Moral Stories In Hindi PDF 2021: कृष्णा और तृष्णा दो जुड़वाँ बहनो की कहानी 

छुट्टी के बाद तृष्णा अपनी बहन के पास जाती है और माफी मांगती हैं और वादा करती है की वहा दुबारा किसी के बहकावे में नही आयेगी और दुबारा ऐसी गलती नही करेगी । कृष्णा ने अपनी बहन को माफ करके उसे गले से लगा लिया। 

कहानी से सीख (Moral Of The Story) - इस कहानी से हमें था यह सीख मिलती है की कभी किसी दूसरों के बातों में नही आनी चाहिए। अन्यथा हमारा खुद की ही हानि होती है।


Download Moral Stories In Hindi PDF 2021: कृष्णा और तृष्णा दो जुड़वाँ बहनो की कहानी 

Post a Comment

Previous Post Next Post