Moral Story In Hindi Kids PDF 2021: मेमने और शेर की कहानी । Lamb and The Lion ।
Lamb and The Lion । Moral Story In Hindi PDF 2021 

एक जंगल में एक शेरखान और छोटे मोटे जानवर  रहते थे , शेर बहुत खतरनाक था शेर के दहाड़ से छोटे मोटे जानवर बहुत डर जाते थे पूरे जंगल में दहशत का माहोल रहता था

एक दिन एक भेड़ का झुंड जंगल के  पास ही हरी - हरी घास खा रहे थे तभी भेड़ के बच्चे को बहुत तेज कि प्यास लगती है और वह अपनी मां को बिना बताए  पानी की तलाश में अपनें झुंड से अलग हो जाता है उसने सोचा की पानी पीकर तुरंत आ जाएगा।

किन्तु वह पानी ढूढते ढूढते बीच जंगल में आ जाता है परंतु उसे कहीं पानी की नदी नही दिखाई देती ।


जैसे वह जंगल में पानी की तलाश कर ही रहा था कि उसे शेर की दहाड़ सुनाई दी और वह बहूत जादा डर गया डर के कारण वह झाड़ी में जाकर छुप गया ।

दूसरी ओर  उसकी मां बहुत परेशान थी की उसका बच्चा कहा बिछड़ गया वह भी अपने बच्चे को ढूंढने जंगल की ओर निकल पड़ी भेड़ के झुंड में जितने थे सब अपनी प्रयास करने लगें की वह अपने प्यारे से मेमने की खोज जल्दी से लगा ले ।

इधर शेरखान को मेमने की बच्चे की सुगन्ध आ रही थी शेरखान काफी भूखा था वह अपने शिकार की तलाश में इधर उधर देख ही रहा था कि उसकी नजर मेमने की बच्चे पर गई ।

You are reading Moral Story In Hindi Kids PDF 2021: मेमने और शेर की कहानी । Lamb and The Lion । 

उसने मेमने के बच्चे को चेतावनी दिया की वहा झाड़ी से बाहर आ जाए परन्तु मेमने का बच्चा बहुत होशियार था उसके सामने इतने बड़े शेर को देखकर वह डर तो गया परंतु उसने अपने मन सोचा की अगर जल्द ही कुछ नही सोचूंगा तो था शेर मुझे अपना भोजन बना लेगा।

तभी मेमने के बच्चे को एक तरकीब सूझी उसने  कहा आप इस जंगल के राजा हैं शेर ने बोला हां मैं इस जंगल का राजा हूं और इस वक्त मुंझे बहुत भूख लगी है इसलिए मैं तुम्हे अपना भोजन बनाउंगा।

मेमने के बच्चे ने कहा ठीक है आप मुझे खा लेना परंतु मेरी एक शर्त है शेर ने पूछा क्या शर्त है तुम्हारी, मेमने के बच्चे ने कहा कि मुझे बहुत तेज प्यास लगी है मेरी आखरी ख्वाइश है की आप मुझे पानी पी लेने दीजिए।


मैं जैसे पानी पी लूंगा आप मुझे खा लेना शेरखान ने कहा ठीक है परंतु मैं तुम्हारे साथ चलूंगा ताकि तुम भाग न सको ।

मेमने के बच्चे ने कहा ठीक है चलिए आप भी मेरे साथ। शेरखान मेमने के बच्चे की नदी ढूंढने में मदद करता है। काफी दूर चलने पर एक बड़ी सी झील दिखाई पड़ती है।

शेरखान कहता है की जाओ तुम पानी पी कर आओ मैं तुम्हारा यही इंतजार कर रहा हु। क्योंकि नदी के उसपार तुम्हारे जाने का कोई रास्ता नहीं तो तुम मेरी नजरो से भाग नही सकते मेमने के बच्चे ने कहा आप निश्चिंत रहिए मैं पानी पी कर यही आऊंगा शेरखान।

दूसरी ओर मेमने की मां और उनके साथी भी नदी के करीब ही पहुंचने वाली थे।

मेमने का बच्चा नदी के किनारे कि ओर जाते हुए वह सोच ही रहा था की अब उसे शेर खान नही छोड़ेगा खा जायेगा अब शेरखान से बचने का कोई रास्ता नही है । और वह अपनी मां से कभी नहीं मिल पाएगा ।

You are reading Moral Story In Hindi Kids PDF 2021: मेमने और शेर की कहानी । Lamb and The Lion । 

इतना सोचते सोचते मेमने के बच्चे को अहसास हुआ कि अपनी मां को बिना बताए कहीं नहीं जाना चाहिए । उसने अपनी मां को बिना बताए झुंड छोड़कर बहुत बड़ी गलती कर दिया। दूसरी ओर शेरखान के मुंह से राल टपक रहे थे 

दूसरी ओर मेमना नदी के किनारे पहुंच गया और इधर उधर देखने लगा किन्तु भागने का कोई भी रास्ता नहीं था फिर मेमना निराश होकर पानी पीने के लिए झुका तो उसे अपनी परछाई दिखाई दिया तभी उसे एक बहुत अच्छी तरकीब सूझी ।

पहले तो मेमने सोचा पहले पानी पी लेता हूं उसने पानी पिया उसके बाद दौड़ते हुए शेरखान के पास गया शेरखान ने पूछा पानी पी लिया मेमने के बच्चे ने कहा नही शेरखान क्योंकि वहां नदी में एक और शेर है अगर मै पानी पीता तो वह मुझे खा जाता।

You are reading Moral Story In Hindi Kids PDF 2021: मेमने और शेर की कहानी । Lamb and The Lion । 

शेरखान दूसरी शेर की बात सुनकर दहाड़ने लगता है और मेमने के बच्चे को भूल कर नदी की ओर दौड़ कर जाता है जैसे ही नदी में देखता है तो उसे उसकी परछाई दिखाई देती है

शेरखान को लगता है यहां तो सच में दूसरा शेर आ गया और वह नदी में जैसे ही अपने परछाई पर झपटने के लिए छलांग लगाता है वह नदी के दलदल में में फांस जाता है और मेमना अपनी जान बचाकर वहां से भागने लगता की उसे उसकी मां और उसके साथी मिल जाते हैं

You are reading Moral Story In Hindi Kids PDF 2021: मेमने और शेर की कहानी । Lamb and The Lion । 

मेमना अपनी मां को देखकर उन्हे गले से लगा लेता है और अपनी मां से वादा करता है की वह अब कभी अपनी मां को बिना बताए कहीं नहीं जायेगा।

मेमेना और उसकी मां और उसके साथी खुशी खुशी अपने घर की चल पड़ते हैं और रास्ते में मेमना अपनी मां को सारी कहनी बताता है की आज उसने कैसे खुद की जान बचाई।

कहानी से शिक्षा - इस कहनी से हमें यही शिक्षा मिलती है कि अपने से बड़ों को बिना बताए हमे अपने घर या अपने बड़ों से दूर नही जाना चाहिए हमेशा उन्हे बताकर ही जाना चाहिए ।

आपको हमारी यह Moral Story In Hindi Kids PDF 2021: मेमने और शेर की कहानी । Lamb and The Lion । कैसी लगी कॉमेंट जरूर बताए और दूूसरो के साथ भी शेयर करे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post