Best Moral Stories In Hindi 2021 With PDF | The Farmer Story - Heyaa Readers welcome to Moralstoryhub website a place to find best educational hindi and tamil moral Stories for kids. Today story is about The Farmer & two Vessels (किसान और दो घड़े की कहानी).
एक छोटा सा गांव था वहां हरिया नाम का आदमी रहता था हरिया बहुत गरीब था एक वक्त का खाना भी बहुत मुश्किल से जुटा पाता वह बहुत चिंतित था की ऐसा क्या करे की सब कुछ बिल्कुल ठीक हो जाए ।
तभी उसके पिता जी आए और उन्होंने पूछा की क्या बात है बेटा तुम इतने चिंतित क्यों दिखाई दे रहे हो । सब ठीक तो है न हरिया ने अपने पिता जी से बोला की आपको तो पता ही है।
इतना मेहनत मजदूरी करने के बाद भी एक वक्त का भोजन भी सही से नही जुटा पता अब आप ही कोई रास्ता दिखाइए पिता जी ।
You are reading the best educational moral stories in hindi for kids 2021. The Farmer & two Vessels.
हरिया के पिता जी ने कहा अपने मेहनत को सही जगह इस्तमाल करो बेटा मैं ये नहीं कहेता की तुम मेहनत नही करते लेकिन दूसरो के यहां काम करके तुम कितना कामा सकते हो वही मेहनत तुम खुद के लिए करो जो दूसरों के लिए करते हो ।
हरिया के पिता जी ने समझाया हमारे पास जो बंजर जमीने हैं उसमे थोडी और मेहनत करने की जरूरत है बस तुम उसमे मेहनत करके साक सब्जी जानवर के लिए हरी घास और बहुत कुछ उगा सकते हो ।
इसे भी पढ़े - Top 4 Moral Stories In Hindi | मोरल स्टोरी इन हिंदी | Kids Story
हरिया ने अपने बंजर जमीन की गुड़ाई करना शुरू कर दिया सिंचाई का कोई साधन न होने के कारण हरिया के पिता जी हरिया को 2 घड़ा देते है और बोलते हैं की इसी घड़े से खातों की सिंचाई करना।
एक घड़ा एकदम ठीक था और दुसरे घड़े में थोड़ा सा सुराख था। हरिया ने खेत की गुड़ाई करने के बाद उसमे पानी डालना शुरू कर दिया वह नदी से दोनो घड़े में पानी भरता और अपने कंधों में रख लेता और खेत की ओर चल देता ।
You are reading the best educational moral stories in hindi for kids 2021. The Farmer & two Vessels.
जो घड़ा एकदम सही था वह सुराख वाले घड़े से चिढ़ता की सबसे ज्यादा खेतो में पानी मैं पहुंचता हूं और तुम खेतों तक पहुंचते पहुंचते आधे हो जाते हो फिर भी मालिक तुम्हे एक शब्द नही बोलते।
सुराख वाले घड़े को दूसरा घड़ा बोलता मैं मालिक का वफादार हूं। और तुम धोखेबाज हो सुराख वाला घड़ा दुसरे घड़े के तानों से दुखी रहता था ।
एक दिन सुराख वाला घड़ा अपने मालिक से पूछ ही लिया की मालिक मैं आपको आधा पानी ही पहुंचा पाता हूं और आपकी मेहनत रोज रोज खराब होती आधा पानी रास्ते में ही गिर जाता है तो आप मुझे इतने मेहनत से नदी से भरकर खेतों तक क्यों ले जाते हैं मैं किसी काम का नही हूं।
इसे भी पढ़ें - मेमने और शेर की कहानी । Lamb and The Lion । Moral Story In Hindi
हरिया बोलता है कि किसने कहा कि तुम किसी काम के नही हो किसने कहा की मेरी और तुम्हारी मेहनत खराब होती है तुम मेरे साथ चलो मैं तुम्हे दिखाता हूं ।
You are reading the best educational moral stories in hindi for kids 2021. The Farmer & two Vessels.
हरिया दोनो घड़ों को अपने कंधों में उठाता है और बोलता है की अपने बांए और दाएं ओर नीचे देखते हुए चलेंगे ।
दोनो घड़े नीचे देखते हैं तो नीचे जहां जहां पानी गिरता हुआ जाता था हरिया ने वहां वहां भी बीज लगा दिया था और वहां भी हरी हरी सब्जियां उगी हुई थी ।
यह देखकर जो घड़ा सुराख वाले घड़े को ताने मारता था बहुत सरमिंदा हुआ और अपनी गलती की माफी मांगी ओर बोला अब कभी किसी की हसीं नही उड़ाऊंगा और किसी को कम नहीं समझूंगा।
इसे भी पढ़ें - कृष्णा और तृष्णा दो जुड़वाँ बहनो की कहानी | Krishna & Trishna Story - Moral Stories In Hindi
सुराख वाला घड़ा अपने दोस्त को माफ कर देता है और दोनो खुशी खुशी अपने मलिक के खेतो को सींचने में मदद करते।
अब हरिया भी अपने परिवार के साथ बहुत खुश अपने पिता जी के पास जाकर उन्हे धन्यवाद देता है की उसके पिता जी ने उसे सही रास्ता दिखाया वरना वो दूसरों की मजदूरी करके भी आधा पेट अपने परिवार को खिला पता था ।
You are reading the best educational moral stories in hindi for kids 2021. The Farmer & two Vessels.
उसके खेतों में तरह तरह की सब्जियां और फल फूल उगने लगे उसके घर वाले भी आराम से खाते और वह गांव में बेच भी लेता था अब उसके पास पैसा भी खूब होते जिसे वहा अपने परिवार को अच्छे अच्छे कपड़े ले आता ।
अब हरिया किसान आपने परिवार के साथ खुशी खुशी रहने लगा । और उसके पिता जी के दिए हुए घड़े से भी उसकी सिंचाई में खूब मदद होती।
कहानी से शिक्षा - इस कहानी से हमे थी शिक्षा मिलती है की कभी किसी को कम नहीं समझना चाहिए और जब आपको को कोई रास्ता नही दिखाई दे तो अपने बड़ों से सलाह लें और उनके बताये हुए रास्ते पर चले।
Download the PDF file for the best educational moral stories in hindi for kids 2021. The Farmer & two Vessels.
बहुत ही सुंदर कहानी आपके द्वारा लिखी गई। ऐसे ही और कहानियां लिखे। बेस्ट स्टोरी वेबसाइट
ReplyDeleteThanks a lot for your kind words. I appreciate it 😊
Deletevery nice story but you can also add author's name
ReplyDeleteWe appreciate your views will try to update the authors name asap.
DeletePost a Comment