Hindi Kids Story: आलसी गधे और लाला जी की कहनी | हिंदी स्टोरी फॉर किड्स
Hindi Kids Story: आलसी गधे और लाला जी की कहनी | हिंदी स्टोरी फॉर किड्स

Hindi Kids Story: आलसी गधे और लाला जी की कहनी | हिंदी स्टोरी फॉर किड्स आज की कहानी ख़ास होने वाली है और MoralStoryHub  की तो सारी कहानिया ही ख़ास होती है. बच्चे कभी कभी आलसपन में आपना काम नहीं करते है और ऐसे में उनको इस गलती का खामियाजा भी भुक्तना पड़ता है. आज की कहानी में भी लालच और नकल पर ही लिखी गयी है. जो वास्तव में बच्चो के लिए बेहद लाभप्रद साबित होगी और हमे आशा है की आपको भी यह कहानी पसंद आएगी। 

Hindi Kids Story: आलसी गधे और लाला जी की कहनी | हिंदी स्टोरी फॉर किड्स

एक गांव था वहां एक लाला जी नाम का आदमी रहता था उसके पास दो गधे पाल रखे थे एक गधा अलसी और नकलची था।

लाला जी की एक दुकान थी उसी दुकान में समान लाने  के लिए लाला जी दोनो गधों को पाल रखा था लाला जी व्यापार करते थे दूर दराजो से समान खरीदते और दोनो गधों से घर ले आते और ऊंची दामों में बेच देते थे।

लाला जी का कारोबार बहुत अच्छा चल रहा था लाला जी बहुत कंजूस था लोगों को एक रुपए का सामान दुगने दाम में बेचता अगर कोई उधर ले जाता तो उसके खाते में और जोड़ दिया करता था।

और कोई आवाज उठाता तो उसे सामान न देने की धमकी देता पूरे गांव में एक लाला जी की दुकान थी इसलिए सब शांत हो जाते लाला जी जो हिसाब बताते लोगों को देना पड़ता था।

बेचारो को  मजबूरन देना पड़ता था और समय से उनके पास पैसा न होने के कारण उन्हे मजबूरन लाला जी की दुकान से उधार भी  लेना पड़ता था।


एक दिन लाला जी को दो ऑडर मिलता है सस्ते दामों में लाला जी अपने दुकान के नौकरों को बोलते हैं की दुकान का ध्यान रखना मैं जल्दी ही सौदा तय करके लौट आऊंगा ।

लाला जी घर से निकल पड़ते हैं सौदा तय करने सौदा तय होने के बाद वापसी में लाला जी को रास्ते में एक नदी  दिखाई पड़ती है।

लाला जी  काफी थक गए थे और प्यासे भी थे तो वही रुककर पानी पीते हैं और फिर थोड़ा विश्राम करते है । और शाम भी होने वाली होती है तो थोडा विश्राम करके फिर चल देते हैं।

घर पहुंच कर अपने नौकर से सुबह से शाम तक पूरा हिसाब लेते हैं और उसके बाद नौकर को बोलते है की कल जाकर सारा सामान दोनो गधों पर लाद कर ले आना है।

लाला जी के नौकर का नाम रामू था लाला जी रामू को सारी बात समझा देते हैं और बोलते हैं की कोई गलती नही होनी चाहिए वर्ना तुम्हारी तनख्वा नही मिलेगा।

 रामू मन ही मन बोलता वैसे भी आपका बस चले तो ऐसे भी न दो वो तो भाला हो मालकिन का की किसी तरह से मुझे मेरी पगार दे देती हैं।


रात काफी हो गई होती है। तो रामू भी अपने घर चला जाता है सुबह होते ही दुकान पर रामू वापस आता है दोनो  गधों को लेकर सामान लदने निकाल पड़ता है।

बाजार पहुंचकर तय किया गया समान की राशिद दिखा कर  गोदाम के मालिक से इजाजद मिलने के बाद समान दोनो गधों पर लदता है। और फिर घर की ओर चल देता है 

नकलची गधे के उपर रूई और दुसरे  गधे के ऊपर नमक लदा हुआ था नमक काफी भारी था जिस गधे के ऊपर नमक लदा हुआ था वो वजन के कारण काफी थक चुका था

 वापसी लौटते समय रामू और गधे नदी के पास पहुंच जाते हैं रामू पानी पीता है तो उसे नींद आने लगती है तो सोचा थोड़ा आराम कर लेता हु और गधे भी आराम कर लेंगे ।

You are reading: Hindi Kids Story: आलसी गधे और लाला जी की कहनी | हिंदी स्टोरी फॉर किड्स

रामू जैसे आंख लग जाती है नमक वाला गधा नदी के अदंर जाता है और थोडी देर पानी में खड़ा होता है तो नमक पानी में घोलकर वजन थोडा हल्का हो जाता है।

नकलची घोड़ा था देखकर वो भी पानी में जाकर खड़ा हो जाता है रूई जैसे पानी में जाती है नकलची गधे का वजन बहुत भारी हो जाता है ।

रामू की जैसे नींद टूटती है तो देखता है रूई भीग चुकी वजन बहुत भारी हो गया लेकिन रामू को लाला जी का सामान पहुंचना था तो नकलची गधे से एक कदम नही चला जा रहा था ।

रामू नकलची गधे की पिटाई करता तो एक कदम चलता  अब नकलची गधे को पता चला कि दुसरे की नकल नही करना चाहिए । दूसरा गधा बोलता है नकल के लिए भी अकल की जरूरत होती है ।


नकलची गधे के न चल पाने पर रामू को दया आ जाती है फिर वह रास्ते में एक घास के मैदान में रुकता है ओर रूई को वहीं धूप में डाल देता है रूई जल्दी ही सुख जाती है ।

फिर रामू आधी रूई नकलची गधे के ऊपर और आधा नमक लदता है और आधी रूई और नमक दूसरे घोड़े पर लदता है उसके बाद दोनो गधों के ऊपर लदा सामान की  वजन काफी हल्का हो जाता  है ।

और फिर रामू गधों को लेकर जल्दी जल्दी घर पहुंच जाता है शाम होने से पहले तीनो घर पहुंच जाते हैं। घर पहुंचकर सारी कहनी रामू मालकिन को बता देता और उसके बाद लाला जी की पत्नी जल्दी से सारा सामान अंदर स्टोर रूम में रखवा देती है। इस सूझ बूझ और समझदारी से रामू सब कुछ संभाल लेता है ।

कहानी  से शिक्षा  (Moral Of The Story): इस कहनी से हमें यही शिक्षा मिलती है कि हमे आलस और नकल नही करनी चाहिए।

1 Comments

  1. What's better way to give your kids a new learning experience with online school for kids? Join Brit Star online KG school for kids and enroll your kids in different courses so that they can become better readers and learners through interactive learning.
    Admissions Open. Enroll your child!
    Watch Video: https://www.youtube.com/watch?v=tbUHvHY6kJE&feature=youtu.be

    ReplyDelete

Post a Comment

Previous Post Next Post