Moral Story In Hindi | Jalpari Ki Kahani PDF Download - सभी मोरल स्टोरी हब के पाठको को अभिन्दन। हम आशा करते है की आप सभी स्वस्थ एवं सुरक्षित होंगे। आज की कहानी सभी कहनियो से अलग है। हमेशा की तरह आज की कहानी भी शिक्षाप्रद नैतिक कहानी है। अक्सर अपने जलपरी की कहानी पढ़ी होगी आज की कहानी भी एक जलपरी से सम्बंधित कहानी है। हम हमेशा कोसिस करते है की आपके लिए मनोरनजन से भरपूर कहानी लेकर आये और हम आशा करते है की आप हमारी कहानियों से आनंद प्राप्त कर रहे होंगे।
हमेशा की तरह इस कहानी में भी हमने आपके लिए पीडीऍफ़ फाइल साझा किया है। अगर आप को पीडीऍफ़ की जरूरत है तो आप बेझिझक निचे डाउनलोड बटन पर क्लिक करके आप इस कहानी की पीडीऍफ़ फाइल डाउनलोड कर सकते है।
Moral Story In Hindi | Jalpari Ki Kahani PDF Download
एक गांव में राजू नाम का आदमी रहता था उसके परिवार में उसका कोई सगा संबंधी नही था। वह अकेला ही अपने घर में रहता था वह छोटी सी नौकरी करता था। जिसे वह अच्छा खासा पैसे कमा लेता था। उसे किसी भी चीज की कोई कमी नहीं थी।
बस अकेले होने के कारण थोडा परेशान रहता था। आस पास के लोगो को देखकर उसका भी मन करता था की छोटा सा उसका भी परिवार होता तो कितना अच्छा होता। एक दिन वह बहुत उदास मन होकर पास के नदी के किनारे एक पेड़ के नीचे जाकर बैठ गया।
Image Source: YouTube |
पेड़ के नीचे बैठे बैठे कब राजू को नींद लग गई। उसे पता ही नही चला जब वह नींद से जगा तो उसके सामने एक बहुत सुंदर सी लड़की खड़ी हुई दिखाई देती है। राजू लडकी को देखता ही रहा जाता है राजू को वह लडकी बहुत पसंद आती है लेकिन अब वह उसे बात करने मे थोडा डर रहा था। उस दिन तो उसकी हिम्मत नहीं पड़ी।
दूसरे दिन शाम को फिर राजू नदी के किनारे जाता है। तो उसे वह लडकी दिखाई देती है। राजू बहुत हिम्मत जुटा कर लडकी के पास जाता है और उसके बारे में पूछता और अपने मन की बात लड़की से बोल देता है। तभी वहा लडकी बोलती है की मैं कोई साधरण लडकी नही हूं।
मैं एक जलपरी हूं और दिन में दो बार मुझे पानी में डुबकी लगाना पड़ेगा क्या तब भी तुम मुझसे शादी करना चाहोगे। राजू बोलता है मेरा इस दुनियां में कोई नहीं है अगर आप मुझसे शादी के लिए हां बोलती हैं तो जरूर मैं आप से शादी करना चाहूंगा।
👇👇 इन्हे भी पढ़े 👇👇
👉 [PDF] Moral Of Ser Ka Sawaser Story | मोरल ऑफ़ शेर का सवाशेर कहानी
👉 बेस्ट मोरल स्टोरी इन हिंदी pdf | Top 2 Latest Moral Stories In Hindi
👉 गरीब, लॉकडाउन और भूख | Corona Pandemic Story | Moral Story In Hindi PDF
राजू और जलपरी दोनो शादी कर लेते हैं लोग दोनो की जोड़ी की खूब तारीफ करते हैं की कितनी सुन्दर जोड़ी है। जलपरी और राजू दोनो एक दूसरे का खूब ख्याल रखते थे दोनो बहूत खुश थे धीरे धीरे जब गर्मी का मौसम आया तो गर्मी ज्यादा पड़ने लगी।
अब जलपरी को सांस लेने में दिक्कत होने लगी उसे दिन दो बार की जगह अब बार बार नदी में जाने की जरूरत पड़ने लगी नदी तक पहुंचने में थोड़ा सा देर करती तो उसे सांस लेने में बहुत दिक्कत होती उसकी सांस फूलने लगती थी।
नदी में बार बार जाने की वजह से जलपरी बहुत उदास थी तभी राजू बोलता है कि परेशान मत हो हम जल्द ही कोई रास्ता निकाल लेंगे। जलपरी के नदी में बार बार डुबकी लगाने जानें की वजह से गांव की औरतें तरह तरह की बाते बनाने लगी।
और गांव के आदमी लोग नदी के पास जाकर खड़े रहते तो गांव की औरतें बोलती लगता है राजू की पत्नी की शिकयत सरपंच जी से करनी पड़ेगी इसकी वजह से गांव के आदमियों की आदत बिगड़ रही सारा काम काज छोड़कर नदी के किनारे इकट्ठा रहते है।
एक दिन रात में जलपरी को सांस लेने में दिक्कत होने लगी उसने राजू को जगाना चाहा लेकिन राजू गहरी नींद में सो रहा था। तो उसने सोचा अकेली ही चली जाती हूं और वह अकेल ही नदी के के तरफ निकल पड़ती है और नदी में डुबकी लगा ही रही होती है कि तभी गांव के दो मनचले युवक आते हैं।
Image Source: YouTube |
और जलपरी का हाथ पकड़कर उसे नदी में ले जाते हैं तभी गांव का एक युवक सब कुछ देख रहा होता है। जलपरी नदी के अंदर डुबकी लगती है और अपने जलपरी के भेष में आ जाती है और दोनो मनचले के पैर पकड़कर पानी के अंदर दोनों को मार देती है ।
जब वहां छिपे युवक को कोई हलचल नहीं सुनाई देता और न कोई दिखाई देता है। तो वह बाहर आकार दोनो को आवाज देने लगता है जब कोई नही दिखता तो वह आदमी वहां से गांव की ओर चला जाता है थोडी देर बाद जलपरी भी नदी से बाहर निकलती है और अपने घर पहुंच जाती है।
दूसरे दिन सुबह दोनो मनचले युवक की लाश नदी में तैरती हुई एक आदमी को दिखाई देती है। और वह गांव की ओर चिल्लाते हुए दौड़ता है लाश देखकर जो आदमी रात में छिपकर सब देख रहा था। वह सरपंच को बताता है की यह सब राजू की पत्नी ने किया है वही रात में डुबकी लगाने गई थी।
यह सुनकर सरपंच और गांव के लोग राजू के घर के बाहर इक्कठा होकर हंगामा करने लगते हैं। यह सब देखकर राजू जलपरी से पूछता है। तो जलपरी बोलती है आप परेशान मत हो मैने ऐसा कुछ नहीं किया आप मेरे साथ बाहर चलो बस दोनो बाहर आते हैं।
👇👇 इन्हे भी पढ़े 👇👇
सरपंच जी पूछते हैं की इन दोनो को क्या तुमने मारा है जलपरी बोलती है। जी नही सरपंच जी उन दोनो ने मेरा हाथ पकड़ कर मेरे साथ जबरदस्ती कर रहे थे। नदी में मुझे धक्का दिया था मैं तो तैयार कर किसी तरह ऊपर आ गई और वो दोनो नदी में डूब गए तो भला इसमें मेरी क्या गलती ।
तभी सरपंच जी गांव के उस आदमी से पूछते हैं की क्या तुमने उन दोनो को राजू की पत्नी के साथ बात्मीजी करते हुए देखा था। तभी वह आदमी बोलता है जी हां सरपंच जी ये सही कह रही वो दोनों इसके साथ जबरदस्ती कर रहे थे।
फिर सरपंच जी बोलते हैं फिर तो इसमें राजू की पत्नी की कोई गलती नहीं है। उन दोनो ने खुद ही अपनी मौत चुनी है ठीक है हम मान लेते हैं की तुमने उन दोनो को नही मारा लेकिन तुम्हारी वजह से ही उन दोनों की मौत हुई है। तुम्हे आधी रात को नदी में नही जाना चाहिए था।
आज के बाद तुम नदी के अंदर नही जाओगी इतना बोलकर सरपंच जी और गांव वाले वहां से चले। जाते हैं तभी राजू बोलता है तुम ठीक तो हो तुमने कुछ नही किया तुम परेशान मत हो तुमने जो भी कुछ किया अपना जान बचाने के लिए किया इसमे तुम्हारी कोई गलती नहीं है।
Image Source: YouTube |
तभी जलपरी बोलती है कि जी लेकिन अब मैं नदी में नही जा पाऊंगी इसलिए मैं ज्यादा देर तक पानी के बिना जीवित नहीं रह सकती हूं अब क्या होगा। तभी राजू बोलता है तुम डरो नही मैं कुछ न कुछ उपाय निकलता हूं। फिर राजू शीशे का एक हेलमेट बनवाता है जिसके अंदर पानी भरा जा सके।
पानी का हेलमेट लेकर राजू जलपरी के पास आता है और बोलता है की ये देखो। मैं तुम्हारे लिए क्या लाया हूं तुम इसे पहन लो फिर जलपरी पानी के हेलमेट को पहन लेती है और राजू उसमें पानी भर देता है जलपरी खुश होकर बोलती है अरे वाह ये तो बहुत बढ़िया है। और मैं इसमें बहुत अच्छे से सांस ले पा रही हूं।
अब तो मुझे पानी के लिए बार-बार नदी में भी नहीं जाना पड़ेगा। ये आपने कमाल ही कर दिया फिर राजू बोलता है कि देखा मेरा कमाल अब तुम हर वक्त अच्छे से सांस ले पाओगी। और फिर दोनो खुशी खुशी अपना जीवन व्यतीत करने लगे।
Post a Comment